15 जून को आएगा ब्रह्मस्त्र का ट्रेलर, आलिया ने अपने फैंस को इसे देखने को कहा

15 जून को आएगा ब्रह्मस्त्र का ट्रेलर, आलिया ने अपने फैंस को इसे देखने को कहा

DESK: वॉलीबुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अपने प्रशंसकों से ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर देखने का आलिया ने आग्रह किया। 15 जून यानी कल बुधवार को यह रिलीज हो रहा है।


आलिया भट्ट फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। मंगलवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि फिल्म का ट्रेलर बुधवार की सुबह 15 जून को रिलीज होगा। 


वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह इतनी नर्वस हो गई हैं कि उन्होंने 25-30 बार ट्रेलर देखा और कहा कि फिल्म उनके लिए कितनी मायने रखती है। वीडियो में वह कहती हैं कि फिल्म का ट्रेलर बुधवार सुबह रिलीज होगा। 


आलिया ने कहा कि यह बड़ी बात है कि वो एक हफ्ते से नहीं सो पाई है। इस फिल्म को लेकर मैं काफी नर्वस हूं कि अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को हमने 25-30 बार देखा है। इस फिल्म को लेकर लोग मुझसे कई सवाल पूछ रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें 'वंडर बॉय' अयान मुखर्जी पर बहुत भरोसा है जो इस फिल्म के निर्देशक हैं।