3 दिसंबर से जल-जीवन-हरियाली अभियान यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, 19 जनवरी को शराबबंदी पर बनेगी मानव श्रृंखला

3 दिसंबर से जल-जीवन-हरियाली अभियान यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, 19 जनवरी को शराबबंदी पर बनेगी मानव श्रृंखला

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 3 दिसंबर से जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा के लिए जिलों के दौरे पर निकलेंगे। सीएम नीतीश कुमार के इस दौरे का लंबे समय से इंतजार हो रहा था लेकिन अब 3 दिसंबर से वह अपनी यात्रा शुरू करेंगे। अपनी इस यात्रा में मुख्यमंत्री एक जिले में कम से कम इस अभियान से जुड़ी दो योजनाओं का जायजा लेंगे। 

इसके अलावे शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला की तारीख भी बदल दी गई है। अब 21 जनवरी की बजाय 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। 19 जनवरी को रविवार का दिन होने के कारण मानव श्रृंखला बनाने का फैसला किया गया है।