आपसी विवाद में पड़ोसी ने ही अपने पड़ोसी को मारी दो गोली, हालत नाजुक ; जांच में जुटी पुलिस

आपसी विवाद में पड़ोसी ने ही अपने पड़ोसी को मारी दो गोली, हालत नाजुक ; जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक पड़ोसी ने ही अपने पड़ोसी को गोली मारकर घायल कर दिया है। इसके बाद पूरे इलाके में हडकंप का माहौल है। 


मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले के साहेबगंज थानाक्षेत्र के इमिलिया ढाला के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब आपसी विवाद में एक पड़ोसी ने अपने दूसरे पड़ोसी को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। जिसमें एक गोली युवक के हाथ में तो दूसरा उसके पेट में लगी। इसके बाद इलाके में हडकंप मच गया। 


बताया जाता है कि साहेबगंज थानाक्षेत्र के माधोपुर हजारी के श्रीराम कुमार साहनी को उसके पड़ोसी चंदन राय ने दो गोली मार दी है। चंदन के बारे में लोग बताते हैं कि हाल के दिनों में वह जेल से छूटकर आया है और किसी बात को लेकर उसकी पडोसी से कहा सुनी हुई और उसने पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके से आरोपित चंदन फरार हो गया।


उधर, इस पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि साहेबगंज थानाक्षेत्र में एक युवक को दो गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पड़ोसी पर ही गोली मारने का आरोप है। जल्द ही पूरे कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।