अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे साथ, I.N.D.I. गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा

अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे साथ,  I.N.D.I. गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा

DESK : जैसे - जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे -वैसे में विपक्षी गठबंधन के बीच रार दिखनी शुरू हो गई है। एक तरफ ममता बनर्जी की पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। तो वहीं अब सीएम ममता बनर्जी के फैसले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अभी कुछ और दल भी साथ छोड़ेंगे।


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अभी कुछ और दल भी साथ छोड़ेंगे। उन्होंने लिखा- 'अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे, 'दल-दल' में फंसना कोई नहीं चाहता'। वहीं, उनके इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। हालांकि, आप के तरफ से इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन इशारों ही इशारों में सबकुछ साफ़ कर दिया गया है। 


वहीं, इससे पहले वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी I.N.D.I. गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ने का ममता बनर्जी का फैसला हताशा का संकेत है। अपनी राजनीतिक जमीन बरकरार रखने में असमर्थ वह सभी सीटों पर लड़ना चाहती है। इस उम्मीद में कि वह चुनाव के बाद भी प्रासंगिक हो सकती हैं।


उधर, अमित मालवीय ने आगे कहा,"ममता बनर्जी चाहतीं थीं कि वो विपक्षी गठबंधन का चेहरा बने, लेकिन किसी ने भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं रखा। राष्ट्रीय प्रोफाइल बनाने के लिए उनकी दिल्ली की कई यात्राएं काम नहीं आईं। वह चुनाव के बाद की हिंसा के खून को छिपा नहीं सकीं और तुष्टीकरण की राजनीति की दुर्गंध से खुद को छुटकारा नहीं दिला सकीं।"