बंद के समर्थन में 'सन ऑफ मल्लाह' की पार्टी दिख रही सक्रिय, मांझी-कुशवाहा के कार्यकर्ता नहीं आ रहे नजर

बंद के समर्थन में 'सन ऑफ मल्लाह' की पार्टी दिख रही सक्रिय, मांझी-कुशवाहा के कार्यकर्ता नहीं आ रहे नजर

PATNA : आरजेडी के बुलाए बिहार बंद में जहां पूरे महागठबंधन ने साथ सड़क पर उतरने का एलान किया था। वहीं अभी तक केवल 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी का पार्टी वीआईपी ही पटना की सड़कों पर ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। फिलहाल पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के कार्यकर्ता सड़क पर नहीं दिख रहे । 

पटना के डाकबंगला चौराहे से लेकर पटना जंक्शन तक आरजेडी के साथ-साथ वीआईपी कार्यकर्ता खासे सक्रिय दिख रहे हैं। वीआईपी के  कार्यकर्ता बिल्कुल अजीबो-गरीब तरीके से विरोध करते पटना की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कड़कड़ाती ठंड के बीच अर्धनग्न प्रदर्शन किया है। 

अगर बात करें तो महागठबंधन के घटक दलों रालोसपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) और विकासशील इंसान पार्टी( वीआईपी) की तो इन दलों ने 19 दिसंबर को वाम दलों के बुलाए बंद में शामिल होने का एलान किया था एकबारगी महागठबंधन में दरार दिखने लगी थी। लेकिन 19 दिसंबर के बंद में इन तीनों पार्टियों ने ही अपनी सक्रियता नहीं दिखायी थी।

कहीं न कहीं आरजेडी के डर से इन तीनों ही पार्टियों के सुप्रीमो ने सड़क पर उतरने से परहेज किया था और उसी दिन एलान कर दिया था 21 दिसंबर यानि आज आरजेडी के बंद के दौरान वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।