भगवा रंग के Isuzu कमर्शियल कार से PM मोदी करेंगे रोड शो : SPG की निगरानी में होगा मॉक ड्रिल

भगवा रंग के Isuzu कमर्शियल कार से PM मोदी करेंगे रोड शो : SPG की निगरानी में होगा मॉक ड्रिल

PATNA: कल संडे 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो होने वाला है। इसकी पूरी तैयारी आज रात तक कर ली जाएगी। रविवार को ऐसा पहली बार होगा जब बिहार में कोई प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। जिस गाड़ी से पीएम मोदी रोड शो करेंगे, उसे डाकबंगला चौराहे पर लगाया गया है। भगवा रंग की Isuzu कमर्शियल गाड़ी से आज शाम मॉक ड्रिल भी किया जाएगा।


जिस इलाके से कल रविवार को पीएम मोदी गुजरेंगे, उन्ही इलाकों से होकर आज यह गाड़ी गुजरेगी। अब Isuzu गाड़ी SPG की निगरानी में रहेगा। भगवा रंग की Isuzu गाड़ी में पीएम मोदी की तस्वीर लगायी गयी है। भगवा रंग की गाड़ी को हाल ही में खरीदा गया है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार के पटना जिले का है। इस भगवा कलर की Isuzu गाड़ी का नंबर BR01GN/3493 है। तीन महीने पहले ही इस कमर्शियल (LGV) Isuzu गाड़ी को खरीदा गया है। 6 फरवरी, 2024 को पटना में इसका रजिस्ट्रेशन कराया गया है। 28 जनवरी, 2025 तक इसका इंश्योरेंश भी हों चुका है। 


बता दें कि पीएम मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं। उनका रोड शो डाकबंगला चौराहा से शुरू होगा और उद्योग भवन जाकर समाप्त हो जाएगा। पीएम के रोड शो को लेकर बीजेपी की तैयारी अंतिम चरण में है। इसे मेगा शो बनाने में बीजेपी लगी हुई है। डाक बंगला चौराहा (श्रीराम चौक) से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो डाकबंगला, एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा से उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन आकर रोड शो समाप्त हो जाएगा। 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान वह रविशंकर के पक्ष में पटनावासियों से वोट मांगेंगे। जिस इलाके से नरेंद्र मोदी गुजरेंगे उस इलाके के हरेक घर और बिल्डिंग को आकर्षक रंग के बल्बों से सजाया गया है। आज रात तक तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।