बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम की एंट्री, ट्रैक्टर चलाकर भूपेश बघेल ने मांगा वोट

बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम की एंट्री, ट्रैक्टर चलाकर भूपेश बघेल ने मांगा वोट

NALANDA : मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल हुंकार भरने के लिए लाव लश्कर के साथ पहुंचे. आपको बता दें कि भूपेश सिंह बघेल महागठबंधन उम्मीदवार गुंजन पटेल के पक्ष में वोट मांगने के लिए छत्तीसगढ़ से नालंदा पहुंचे थे. 


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल का महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और फूलों की बरसात भी की. मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने खुद ही ट्रैक्टर चलाकर रोड शो किया और किसानों को संदेश दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर लेकर इस रोड शो का हिस्सा बने. 


मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर नालंदा में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. पूरे बिहार में एक तरफा महागठबंधन की जीत होगी. हालांकि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल के रोड शो में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.  और वे भी ट्रेक्टर चलाते वक्त मास्क पहनाना भूल गए.