बिहार : करंट की चपेट में आए खेत में काम कर रहे दो किसान, झुलसने से एक की हुई मौत

बिहार :  करंट की चपेट में आए खेत में काम कर रहे दो किसान, झुलसने से एक की हुई मौत

MUNGER : बिहार में इन दिनों मानसून का असर देखने को मिल रहा है। मानसून के आगमन के साथ ही किसानों के तरफ से खेतो में रोपनी का काम शुरू कर दिया गया है। इसी दौरान कई जगहों पर किसानों की मौत की सूचना भी निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां खेत में काम कर रहे दो किसान करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में खेत पटवन के लिए गए 2 किसान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों किसानों  को परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक किसान को मृत घोषित कर दिया गया है।