बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती PET परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती PET परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

PATNA : फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार ने पीईटी परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले यह परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित होनी थी लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो पाई थी।


CSBC बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स csbc.bih.nic.inपर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए 19 और 20 अप्रैल को पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।


जबकि फॉरेस्टर के पदों के लिए 18 अप्रैल को परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर 1 पर पहुंचना होगा।


गौरतलब है कि इन पदों के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर महीनें में ही जारी कर दिए गए थे। अभ्यर्थी वही एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर/मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकते हैं।