बिहार के सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा टला : एक महीने में दूसरी बार SNCU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप

बिहार के सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा टला : एक महीने में दूसरी बार SNCU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप

SASARAM : रोहतास के सासाराम सदर अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए बनाए गए एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की घटना से हड़कंप मच गया। एक महीने के भीतर इस अस्पताल में इस तरह की यह दूसरी घटना है। जब शॉर्ट सर्किट से वार्ड में अचानक धुआं भर गया। जिसके बाद आग लगने की आशंका से एसएनसीयू वार्ड में भगदड़ की स्थिति हो गई।


आनन-फानन में वार्ड में भर्ती सभी 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जाता है कि नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र के वार्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे पूरा वार्ड धुएं से भर गया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सभी भर्ती नवजात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


बता दें कि पिछले महीने भी सदर अस्पताल के इसी ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट हुई थी। जिससे वहांआग लग गई थी। एक महीने के अंदर यह शॉर्ट सर्किट की दूसरी घटना है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही।