बिहार : मानसून की बारिश में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, दो लोग बुरी तरह झुलसे

बिहार : मानसून की बारिश में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, दो लोग बुरी तरह झुलसे

SUPAUL : बिहार में इन दिनों मानसून की झमाझम बारिश देखने को मिल रहा है। राज्य में कई जगहों पर तेज बारिश के कारण सड़क धंस गयी है। वहीं, तेज बारिश के बीच हो रही व्रजपात के दौरान सिवान में दो लोगों की मौत हो गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल के मरौना अंचल इलाके में रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ वज्रपात का कहर देखने को मिला। नदी थाना क्षेत्र स्थित सिसौनी गांव में ठनका गिरने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य लोग भी झुलस कर घायल हो गए। सभी लोग दुकान के पास एक गुमटी के नीचे खड़े थे। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।