कोरोना के बाद अब बाढ़ को लेकर एक्शन में नीतीश, हवाई निरीक्षण के बाद राहत कैम्प पहुंचकर दिए कई निर्देश

कोरोना के बाद अब बाढ़ को लेकर एक्शन में नीतीश, हवाई निरीक्षण के बाद राहत कैम्प पहुंचकर दिए कई निर्देश

PATNA : कोरोना महामारी के बाद बिहार में बाढ़ आपदा को देखते हुए नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया और फिर दरभंगा पहुंचकर बाढ़ राहत शिविरों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने दरभंगा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मखनाही में चलाए जा रहे राहत कैंप और सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और वहां अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत की और वहां मुहैया कराई जा रही मदद के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रसोईघर और बाढ़ राहत शिविर में मेडिकल फैसिलिटी का जायजा भी लिया। इतना ही नहीं है मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में दी जा रही भोजन की गुणवत्ता भी चेक की। उन्होंने बच्चों के बीच बिस्किट का भी वितरण किया। दरभंगा स्थित बाढ़ राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान वहां के डीएम ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सभी पीड़ितों के खाते में जीआर यानी ग्रचुएट्स रिलीफ की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई है। सभी परिवारों के खाते में 6 हजात की आर्थिक मदद चली गई है। मुख्यमंत्री ने जिस राहत कैंप का जायजा लिया वहां 15 परिवार रह रहे हैं और हर दिन यहां तकरीबन 700 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा रहा है। 




इसके अलावे मुख्यमंत्री ने दरभंगा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट की चहारदीवारी को और ऊंचा करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों को मास्क पहनने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने आज जिन इलाकों का हवाई निरीक्षण किया उनमें पोहिया, राजघाट ब्रिज, कोलुआ घाट ब्रिज, कंकर घाट ब्रिज, बुनियादपुर, मझरिया, बरियाही घाट ब्रिज, हथौड़ी ब्रिज, हायाघाट, एकमीघाट के तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण शामिल था।