बिहार में जंगलराज रिटर्न्स ! इंजीनियर को किया गोलियों से छलनी;जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार में जंगलराज रिटर्न्स ! इंजीनियर को किया गोलियों से छलनी;जानिए क्या है पूरा मामला

MUNGER : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन इस तरह के मामले निकल कर सामने नहीं आते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक इंजीनियर को गोलियों से छलनी कर दिया है। यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहा था काम। 


दरअसल, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम में लगे एक इंजीनियर को गोली मार दी गई। इंजीनियर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इंजीनियर को पैर के नीचे गोली लगी है। इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।


वहीं, इस घटना को लेकर इंजीनियर को इलाज के लिए सफियाबाद स्थित इमरजेंसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष पहुंचे। पुलिस ने युवकों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल इंजीनियर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं। 


आपको बताते चलें कि,मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम चल रहा है। इसके लिए शहर की सड़के की खोदाई भी की जा रही है। शुक्रवार की रात बिंदवारा मोड़ के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की जा रही थी। जहां तीन बजे के आसपास कार से दो युवक पहुंचे और काम में लगे इंजीनियर विपिन कुमार को सड़क की खोदाई करने मना करने लगे। बहस होने लगी। इस बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर इंजीनियर पर गोली चला दी, इंजीनियर के पैर के निचले हिस्से में लगी है।