बिहार में मंत्री जी के पति शराब पीकर कर रहे नौटंकी, RJD ने कहा - शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों के लिए है, देखें वीडियो

बिहार में मंत्री जी के पति शराब पीकर कर रहे नौटंकी, RJD ने कहा - शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों के लिए है, देखें वीडियो

PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. आये दिन शराब पीते हुए पुलिसवालों के भी वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन जो ताजा मामला सामने आया है. उसने सबको हैरान कर दिया है. आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार की शराबबंदी के ऊपर करारा हमला बोला है. राजद की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल हैं. जो शराब के नशे में एक संस्कृति कार्यक्रम में शामिल हुए थे.



आरजेडी ने जो वीडियो ट्विटर पर डाला है. यह वीडियो 31 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिस दिन छठ पूजा का नहाये खाये था. बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिले में रुपौली विधानसभा के एक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में रुपौली की विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री बीमा भारती शामिल होने वाली थीं. मंत्री मैडम के आगमन से पहले उनके पति अवधेश मंडल शराब के नशे में स्टेज पर गाना गा रहे थे. वीडियो में वर्दी में दिखाई दे रहे व्यक्ति इलाके के डीएसपी बताये जा रहे हैं. 


वायरल वीडियो में मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल डेंगू को लेकर लोगों को सचेत रहने के लिए कह रहे हैं. अवधेश यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से लोग डेंगू से बच सकते हैं. बहरहाल यह वीडियो आरजेडी के ट्विटर हैंडल से वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है. आरजेडी का आरोप है कि मंत्री जी के पति शराब के नशे में हैं. राजद ने ट्वीट में लिखा कि "पलटू चाचा कहते हैं बिहार में शराबबंदी है! पूरा बिहार जानता है कि हर गली कूचे में शराब मिल रही है! कानून सिर्फ गरीबों को प्रताड़ित करने के लिए है! नीतीश जी की मंत्री के पति शराब के नशे में धुत अपनी धर्मपत्नी के आगमन के पूर्व पुलिस के आला अफसरों के सामने लेक्चर दे रहे हैं! देखें !"