बिहार: साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी बदमाश, कई मामलों में थी तलाश

बिहार: साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी बदमाश, कई मामलों में थी तलाश

SITAMARHI: सीतामढ़ी पुलिस ने एक लाख के इनामी अपराधी कुख्यात इंदल महतो को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश जिले के टॉप टेन बदमाशों में शुमार हैं। पुलिस को कई मामलों में लंबे समय से इनकी तलाश थी।


सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए इंदल महतो पर एक लाख का इनाम घोषित था। इन दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। सदर डीएसपी रामकृष्ण के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर जिले के विभिन्न स्थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरे अपराधी का मोनू सिंह है, जो सुप्पी का निवासी बताया जा रहा है। एसपी ने कहा है कि दोनों गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शुमार थे।