बिहार : बर्थडे पार्टी में जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, पानी से भरे गड्ढ़े में पलटी कार

 बिहार :  बर्थडे पार्टी में जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, पानी से भरे गड्ढ़े में पलटी कार

SIWAN : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आ रहा है। जहां, सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। इनलोगों की कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरहाता बांग्ला फील्ड में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये लोग एक कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ़्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और गड्डे में पलट गई। जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि, नूरहाता बांग्ला फील्ड में कार में सवार होकर तीन युवक बर्थडे पार्टी में जा रहे थे, तभी कार पानी से भरे गड्ढ़े में पलट गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।