बिहार: संस्कृत स्कूल में बार बाला का डांस, होली मिलन में परोसी गई अश्लीलता; पुलिस वाले भी झूमे

बिहार: संस्कृत स्कूल में बार बाला का डांस, होली मिलन में परोसी गई अश्लीलता; पुलिस वाले भी झूमे

BAGAHA: आगामी 25 मार्च को हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के त्योहार से पहले हर जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में बगहा के संस्कृत स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां जमकर अश्लीलता परोसी गई।


दरअसल, रामनगर थाना के सामने स्थित श्री प्रेम जननी संस्कृत विधालय परिसर में होली मिलन सह संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में डीजे के साथ साथ बार बाला के डांस की व्यवस्था की गई थी। देर रात महफिल सजी और बारा बालाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी और देर रात तक लोग बार बाला के साथ साथ झूमते रहे।


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। डीजे और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है बावजूद इसके होली मिलन समारोह के नाम पर लोगों को जमावड़ा लगा रहा। देर रात तक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गई। मौके पर रामनगर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों समेत कई गणमान्य भी उपस्थित रहे। थाने के पुलिस पदाधिकारी भी मंच पर दिखे।