बिहार : टावर और रेल पटरी के बाद अब गाड़ी का पहिया ले भागे चोर, ईट के सहारे किया ये काम

बिहार : टावर और रेल पटरी के बाद अब गाड़ी का पहिया ले भागे चोर, ईट के सहारे किया ये काम

NAWADA : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबो - गरीब हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां कभी रेल इंजन की चोरी कर ली जाती है तो कभी मोबाइल टावर ही चोर खोल ले जाते हैं। इतना ही नहीं बिहार में रेल की पटरी तक की भी चोरी कर ली जाती है। ऐसे में अब एक ताजा मामला नवादा से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां चोरों ने वाहन का चक्के की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में  चोरों ने वाहन के चारों चक्कों की चोरी कर डाली है। चोर बड़ी ही आसानी से पहले वाहन से चक्के को अलग किया उसके बाद वाहन को ईट के सहारे छोड़कर चक्का साथ ले रफ्फू चक्कर हो गए। हालांकि, चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई है। यह पूरा मामला वारसलीगंज के पोस्टऑफिस रोड मालगोदाम के समीप की बताई जा रही है। 


वहीं, इस घटना को लेकर वाहन के मालिक प्रमोद कुमार दास ने बताया कि रोज की तरह वह वाहन चलाकर निर्धारित जगह पर लगाकर घर चले गए। उस जगह पर कई अन्य वाहन भी लगते हैं। मगर चोरों ने बड़ी चालाकी से गाड़ी को सबसे पहले ईट के सहारे खड़ा किया और उसके सभी चक्कों को खोलकर लेकर चलते बने। आस-पास मौजूद रहे सीसीटीवी में भी इसकी घटना कैद हो गई। 


इधर, इस घटना की  सीसीटीवी चेक करने के बाद भी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हो सका की चोरी की इस घटना को किसने अंजाम दिया है। सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो हर कोई देखकर अचंभित रह गया और तत्काल वाहन मालिक को इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल पीड़ित वाहन मालिक ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दे दी है। वही अनोखे चोरी की घटना से हर कोई अचंभित है।