बिहार : तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आया ससुराल से घर लौट रहा बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत; लोगों ने जमकर किया बबाल

बिहार : तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आया ससुराल से घर लौट रहा बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत; लोगों ने जमकर किया बबाल

JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक की जान ले लिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर धधौर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शेखपुरा जिले के करंडे थाना अंतर्गत लहना गांव के मोहित भुंइया के रूप में हुई है। 


बताया जा रहा है कि, युवक अपने ससुराल शिवडीह महादेव सिमरिया से पल्सर बाइक से अपना घर लहना लौट रहा था। इसी बीच धधौर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।चिकित्सकों द्वारा देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया गया।


वहीं,इस सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने युवक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। बहरहाल पुलिस विंदुवार घटना की छानबीन में जुट गई।वही मौके पर एक युवक ट्रैक्टर का चाभी निकाल कर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसको ग्रामीणों ने खेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दिया। जब तक पुलिस नही पहुंची तब तक ग्रामीणों द्वारा उक्त युवक को पड़कर बैठा कर रखा गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को पुलिस के सुपुर्द ग्रामीणों ने कर दिया। 


इधर, सड़क पर गिरे युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण के मदद से भेजा गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे सिकंदरा पुलिस ने युवक के शब को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है वह मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।