बिहार विधान परिषद को लेकर NDA में बंट गयी सीट, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

बिहार विधान परिषद को लेकर NDA में बंट गयी सीट, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

PATNA : स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए के अंदर सीट बंटवारा हो गया है. अब से थोड़ी देर पहले बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और इस मुलाकात में सब कुछ तय कर लिया गया है. विधान परिषद चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के अलावे रालोजपा को भी एडजस्ट किया गया है.


हालांकि अभी आधिकारिक एलान का इंतजार है लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी 12 सीटों पर उम्मीदवार देगी जेडीयू 11 सीटों पर और रालोजपा को एक सीट मिला है. आज शाम अधिकारिक ऐलान एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में होगा. सूत्रों की माने तो पूर्व सांसद और रालोसपा नेता सूरजभान सिंह विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं.


बता दें कि विधानपरिषद चुनाव को लेकर आज बिहार एनडीए में फाइनल बातचीत हुई है. बिहार बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटा बैठक चली. बैठक में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.  


बताते चलें कि 4:00 बजे होटल चाणक्य पटना के रीजेंसी हॉल में भाजपा एवं जदयू की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी . इस प्रेस वार्ता को बिहार भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू  के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा संबोधित करेंगे.