BJP कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक से बीच सड़क चटवाया थूक, प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की दी थी

BJP कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक से बीच सड़क चटवाया थूक, प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की दी थी

DHANBAD : BJP के नेता और कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ इस्तेमाल किये गए अपशब्द से इतने नाराज हुए कि बीच सड़क पर अदालत लगाकर ऑन स्पॉट फैसला सुनाया और सजा भी दे दी। धनबाद सिटी सेंटर के पास तमाशा चलता रहा है लोग देखते रहे। दरअसल अल्पसंख्यक समाज के एक व्यक्ति ने झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। 


अपने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर इस्तेमाल अपशब्द से नाराज बीजेपी के नेताओं ने बीच सड़क अदालत लगा दी। पहले तो उस व्यक्ति की जमकर पिटाई कि उसके बाद उसे बीच सड़क पर थूक फेंककर चटवाया। इतने से ही उनका मन नहीं भरा तो अपने आपकी संतुष्टि के लिए जय श्री राम के नारे भी लगावाए। शहर के बीचों बीच ये सब कुछ होता रहा है लोग तमाशा देखते रहे और शहर के बीच हो रहे इस तमाशे से पुलिस अंजान बनी रही।


मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक्शन में आए। उन्होने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए धनबाद उपायुक्त को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि धनबाद डीसी पूरे मामले की जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। आगे मुख्यमंत्री ने लिखा कि अमन चैन के साथ रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है।