बस और ट्रक में जोरदार भिडंत, आधा दर्जन से अधिक पैरा मिलिट्री के जवान घायल घायल

बस और ट्रक में जोरदार भिडंत, आधा दर्जन से अधिक पैरा मिलिट्री के जवान घायल घायल

MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजवालपुर चौक के पास एक बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। इस हादसे में समस्तीपुर से चुनाव करा कर मुजफ्फरपुर आ रहे पैरा मिलिट्री के एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो गये हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक,सकरा थाना क्षेत्र के सुजवालपुर चौक के पास एक बस और ट्रक में भिडंत हो गई। जहां समस्तीपुर की तरफ से आ रही पैरा मिलिट्री जवानों से भरी बस को एक ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कई जवान जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायल जवानों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना में  घायल जवानों की संख्या एक दर्जन से अधिक है। इनमें से तीन की हालत नाजुक है। यह सभी लोग समस्तीपुर में चुनाव करा कर बस से मुजफ्फरपुर आ रहे थे। 


बताया जा रहा है कि, सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के निकट NH के पास तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बस में असम पुलिस के 36 जवान भरे हुए थे। जिसमें से 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बल के जवान समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी कराकर सारण जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ है।