चेहल्लुम का अखाड़ा निकलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

चेहल्लुम का अखाड़ा निकलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरूवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी होने की खबरें निकल कर सामने आई है। यह चेहल्लुम का अखाड़ा जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना ब्रहमपुरा के मेहदी हसन चौक के समीप का बताया जा रहा है।घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची रही। घटना में महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार मेहदी हसन चौक के समीप के दो मुहल्ले के लोगों के बीच चेहल्लुम के अखाड़ा निकालने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। इसी में दोनों ओर से पथराव भी किया गया।


बताया जा रहा है कि, एक गुट का कहना था कि हम अखाड़ा जुलूस निकालेंगे तो दूसरे गुट के लोग बोल रहे थे कि इस बार उनके स्तर से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा।इसी बात को लेकर दोनों तरफ से गाली गलौज शुरू हो गई।उसके बाद लात घूंसो के साथ पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई। इस दौरान वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।


वहीं, पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। इससे आम लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी। घायलों में बदरे आलम, मो. इरफान, शकीला खातून, जैतून खातुन, जमीला खातुन, मो. नसीम, जाहिदा खातून समेत एक दर्जन लोग शामिल है।


इधर, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एहतियातन शांति बहाल रखने को लेकर मेहदी हसन चौक पर पुलिस कैंप कर रही है।