चुनावी बिगुल के बगैर उड़ी है नेताओं की नींद, देर रात तक चल रहा जनसंपर्क

चुनावी बिगुल के बगैर उड़ी है नेताओं की नींद, देर रात तक चल रहा जनसंपर्क

SITAMARHI : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने अब तक बिगुल नहीं बजाया है. चुनाव की घोषणा होने में अभी वक्त है लेकिन अभी से ही नेताओं ने जनता जनार्दन के बीच अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. आलम यह है कि दिन तो दिन रात के वक्त भी नेता जी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आरजेडी के विधायकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक डाली है.


सुरसंड से आरजेडी के विधायक अबू दुजाना लगातार जनता के बीच अपना वक्त दे रहे हैं. जनसंपर्क अभियान का सिलसिला उन्होंने बदस्तूर जारी रखा है. आरजेडी विधायक अबू दुजाना ने पुपरी प्रखंड में रविवार की देर शाम तक जनसंपर्क अभियान चलाया और वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.