क्लैट 2023 में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के बच्चों ने लहराया परचम, साहिल ने हासिल किया देशभर में दूसरा रैंक

क्लैट 2023 में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के बच्चों ने लहराया परचम, साहिल ने हासिल किया देशभर में दूसरा रैंक

PATNA: देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित क्लैट परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इसमे विभिन्न राज्यों के बच्चों को सफलता मिली है। पटना के प्रसिद्ध लॉ प्रेप संस्थान के साहिल ने इस परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं नाव्या ने पूरे देश में 6 रैंक हासिल कर अपना परचम लहराया है।


इसके साथ ही लॉ प्रेप संस्थान की नताली ने एससी कटेगरी में ऑल इंडिया में रैंक 7 तो वहीं श्लोक रंजन ने 8वां रैंक हासिल किया है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के अभिषेक गुंजन और सभी शिक्षकों को दिया है। नताली का कहना है कि जब वो कमजोर पड़ती थी, तो संस्था के हर सदस्य उसे मोटीवेट किया करते थे और गाइड करते थे। बच्चों की अस सफलता के उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं। लॉ प्रेप के को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार उनकी संस्था के 75 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है।


लॉ प्रेप संस्थान के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनायीं है, उसमें नताली स्मृति बिलूंग, श्लोक रंजन, अभिरूप देव, शिवम गुप्ता, जयंती रंजन, अमृत राज, प्रिंस कुमार, केशव कुमार शर्मा, मंगलेश मिश्रा, संघमित्रा, रितिक राज एवं अन्य विद्यार्थी शामिल हैं। 


लॉ प्रेप संस्थान के हिमांशु शेखर ने बताया लगातार 4 वर्षो से संस्था ऑल इंडिया टॉपर देती आ रही है, यह सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। बता दें कि साहिल बेंगलुरु स्थित देश के नंबर वन लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना चाहता है। साहिल अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिवावक और लॉ प्रेप संस्थान को देता है।