CM हेमंत ने बापू को दी श्रद्धांजलि, गुनगुनाया- वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीड परायी जाणे रे

CM हेमंत ने बापू को दी श्रद्धांजलि, गुनगुनाया- वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीड परायी जाणे रे

RANCHI : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू  के साथ मोराहाबादी के बापू वाटिका  में पहुंच कर सीएम ने बापू को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होनें महात्मा गांधी का सबसे प्रिय भजन गुनगुनाया है।


सीएम हेमंत सोरेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट करते हुए बापू की सबसे प्रिय भजन को पंक्तियां लिखी हैं। उन्होनें लिखा हैं कि वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीड परायी जाणे रे ।पर दुःखे उपकार करे तो ये,मन अभिमान न आणे रे ॥राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।


बता दें कि वैष्णव जन तो तेने कहिये अत्यन्त लोकप्रिय भजन है। इसकी रचना १५वीं शताब्दी के सन्त नरसिंह मेहता ने की थी। यह गुजराती भाषा में है। महात्मा गांधी के नित्य की प्रार्थना में यह भजन भी सम्मिलित था। इस भजन में वैष्णव जनों के लिए उत्तम आदर्श और वृत्ति क्या हो, इसका वर्णन है। महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।