CM नीतीश ने JDU नेताओं के साथ शुरू की बड़ी बैठक, मुख्यमंत्री आवास में तैयार हो रही ख़ास रणनीति

CM नीतीश ने JDU नेताओं के साथ शुरू की बड़ी बैठक, मुख्यमंत्री आवास में तैयार हो रही ख़ास रणनीति

PATNA : बिहार की सियासत में कुछ दिन पहले ही तख्तापलट हुआ है। इसके बाद वापस से सीएम नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए का दामन थाम लिया है। जिससे बिहार में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। सीएम नीतीश विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इन सबके बीच आज सीएम नीतीश ने अपने आवास पर सभी जदयू नेताओं को बुलाया है। सीएम पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में जिला अध्यक्ष से लेकर पूर्व विधायक तक शामिल हैं। 


दरअसल, सीएम नीतीश ने सभी पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे माहौल की जायजा लेने के लिए अपने आवास बुलाया है। सीएम ने महागठबंधन को छोड़ अब बीजेपी के साथ सरकार बना ली है। ऐसे में जनता में सीएम नीतीश को लेकर किस तरह की चर्चाएं हो रही है यह जानने के लिए सीएम ने सभी नेताओं को बुलाया है। 


इसके साथ ही साथ ही सीएम लोकसभा और विधान सभा चुनाव को लेकर भी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। मालूम हो कि,नए सरकार की गठन होने के बाद पहली बार सीएम ने सभी नेताओं को आवास पर बुलाया है। सीएम लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पहुंचे हैं।