कांग्रेस का राजभवन मार्च, पटना पुलिस ने नेताओं को रोका

कांग्रेस का राजभवन मार्च, पटना पुलिस ने नेताओं को रोका

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. फोन टैपिंग कांड को लेकर निकाले गए कांग्रेस के राजभवन मार्च को पुलिस ने रोक दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा के नेतृत्व में पार्टी के नेता आज राजभवन के लिए निकले थे. राजभवन पहुंचकर इन्हें राज्यपाल फागू चौहान को एक ज्ञापन सौंपना था. यह ज्ञापन राष्ट्रपति को दिया जाना था. लेकिन राजभवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया है. 


कांग्रेस के राजभवन मार्च को उस वक्त रोका गया जब वह बेली रोड से राजभवन के लिए मुड़े थे. राजेंद्र गोलंबर के पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.



हालांकि पुलिस से बातचीत के बाद कांग्रेस के 6 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राजभवन राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचा है. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ़ोन टैपिंग मामले से जुड़ा ज्ञापन सौंपा है.