कोरोना संकट के कारण बिहार में विधान परिषद चुनाव पर रोक, चुनाव आयोग बाद में जारी करेगा शेड्यूल

कोरोना संकट के कारण बिहार में विधान परिषद चुनाव पर रोक, चुनाव आयोग बाद में जारी करेगा शेड्यूल

PATNA : कोरोना वायरस के कारण बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग ने संविधान की धारा 324 का इस्तेमाल करते हुए बिहार में होने वाले शिक्षक और स्नातक क्षेत्रों के विधान परिषद सीटों का चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है। आयोग अब चुनाव का नया शेड्यूल बाद में जारी करेगा।


बिहार में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की कुल 4 सीटें और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 4 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनपर चुनावी प्रक्रिया स्थगित रहेगी। इसके अलावे विधान परिषद की कुल 27 सीटें खाली हो रही है जिनमें 9 विधानसभा कोटे से हैं और 10 सीटें राज्यपाल कोटे से। अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और 5 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। आयोग अब नए सिरे से इलेक्शन शेड्यूल जारी करेगा।