कोरोना ने भक्तों को भोले से किया दूर, श्रावणी मेला संभव नहीं

कोरोना ने भक्तों को भोले से किया दूर, श्रावणी मेला संभव नहीं

BHAGALPUR : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला पर कोरोना का संकट भारी पड़ गया. इस बार सावन में भक्त भगवान भोले का दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना संकट के इस काल में श्रावणी मेला संभव नहीं है. 

 देवघर  में लगनेवाला श्रावणी मेला इस बार आयोजित नहीं. इसे लेकर झारखंड सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने  कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही धार्मिक सभा, समागम आदि पर रोक लगा रखी है। ऐसे में श्रावणी मेला व रथ मेला का आयोजन नहीं हो सकता. वहीं इसे लेकर भागलपुर में भी तैयारी नहीं की जा रही है. इस  बारे में  भागलपुर डीएम ने कहा कि अभी तक देवधर प्रशासन की ओर से मेले को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है  कि मेला होगा या नहीं. जल्द ही वे इसकी जानकारी लेंगे. 

बता दें कि 6 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होना है. त्रेता युग से ही इस मेले की परंपरा चली आ रही है. श्रावणी मेले में देश-विदेश से लाखों लोग जुटते हैं. इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है. मेले के आयोजन नहीं होने से उनके समक्ष रोजगार का संकट भी उत्पन्न हो जाएगा. भगवान जगन्नाथ के विभिन्न मंदिरों में भी बड़ा मेला लगता है, जो इस बार नहीं लग सकेगा. जिससे अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा.