क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: आर्यन समेत 8 आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये, जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: आर्यन समेत 8 आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये, जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

DESK: मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज रात NCB दफ्तर में ही सभी को रखा जाएगा। कोरोना की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है जिसके कारण सभी को आर्थर रोड जेल आज नहीं भेजा गया है।   


गौरतलब है कि 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी की मांग एनसीबी ने की थी लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी। फैसले के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से जमानत याचिका पर भी सुनवाई करने की अपील की। लेकिन ASG अनिल सिंह ने इसका विरोध कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने से आज मना कर दिया। जमानत याचिका पर सुनवाई अब कल यानी शुक्रवार को होगी।


क्रूज ड्रग्स पार्टी से जुड़े केस में आज मुंबई की एक अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि आज आरोपियों को NCB दफ़्तर में ही रखा जाएगा। कोरोना रिपोर्ट के नहीं आने पर कोर्ट ने बताया कि बिना कोविड रिपोर्ट के आरोपियों को जेल में नहीं भेजा जाएगा। इसलिए सभी को आज रात NCB दफ़्तर में ही रहना होगा। आर्यन खान समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर कल सुबह 11 बजे सुनवाई होगी।