झारखंड चुनाव में साइकिल से प्रचार करेगी BJP, CM रघुवर दास ने लोगों के बीच बांटी साइकिल

झारखंड चुनाव में साइकिल से प्रचार करेगी BJP, CM रघुवर दास ने लोगों के बीच बांटी साइकिल

RANCHI : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर CM रघुवर दास ने कांके ब्लॉक में कमल दूत कार्यक्रम का आगाज किया. साथ ही CM ने 11 लोगों के बीच साइकिल भी बांटी. इसके जरिये गांव-गांव में घूमकर सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा. गोल्डेन मोमेंटम मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में CM ने पंडित दीनदायल की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.


रघुवर दास ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया. कहा कि उन्होंने दुनिया के सामने एकात्म मानववाद का दर्शन रखा. मानवता की पूर्णता और समग्र विकास के लिए अंत्योदय का सिद्धांत पंडित दीनदायल ने दिया. CM ने कहा कि ने कहा कि पंडित दीनदयाल की विचारधारा से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या देश के अलग-अलग राज्यों में BJP की सरकारें जुड़ी हैं. 


CM ने BJP शासित सभी सरकारों की उपलब्धियों का भी बखान किया. कहा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलायी गयी राज्य में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया.