दिव्य दरबार के लिए रवाना हुए बाबा बागेश्वर, तरेत में लाखों लोग बेसब्री से कर रहे अपने सरकार का इंतजार

दिव्य दरबार के लिए रवाना हुए बाबा बागेश्वर, तरेत में लाखों लोग बेसब्री से कर रहे अपने सरकार का इंतजार

PATNA: पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में आयोजित हनुमंत कथा का आज तीसरा दिन है। आज तीन बसे से तरेत में बागेश्वर धान के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है। दिव्य दरबार में बाबा बागेश्वर लोगों की पर्चियां निकालेंगे। इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से तरेत के लिए रवाना हो गए हैं। होटल के बार उनके चाहने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है जबकि तरेज में लाखों लोग अपने बागेश्वर सरकार का सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं।


पटना के होटल पनाश से निकले बाबा बागेश्वर का बाहर खड़े सैकड़ों लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान किसी ने बाबा को गुलाब का फूल दिया तो किसी ने चाकलेट देकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान पटना की सड़कों पर बाबा के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई बागेश्वर सरकार की एक झल पाने के लिए उतावला दिखा।


उधर, तरेत स्थित कार्यक्रम स्थल पर लाखों लोगों की भारी भीड़ सुबह से ही बागेश्वर सरकार का इंतजार कर रही है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि आज दिव्य दरबार नहीं लगेगा लेकिन बात में दिव्य दरबार के लगने की बात सामने आई। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद बाबा बागेश्वर लोगों की पर्ची निकालेंगे। इसके बाद शाम हनुमंत कथा की शुरुआत होगी।