दूसरे चरण में 62 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, सबसे अधिक हिंसा प्रभावित सिसई में पड़े वोट

दूसरे चरण में 62 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, सबसे अधिक हिंसा प्रभावित सिसई में पड़े वोट

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोट डाले गये। जबकि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीट पर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित रहे सिसई विधानसभा सीट पर वोट डाले गए।

शाम 5 बजे तक सभी 20 सीटों पर कुल 62.40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। शाम 5 बजे तक बहरागोड़ा में 52.2, घाटशिला में 49.9, पोटका में 48, जुगसलाई  में 44.1, जमशेदपुर (पूर्वी) में 46.41, जमशेदपुर (पश्चिमी) में 43.22, सरायकेला में 60.05, चाईबासा में 65.09, मझगांव में 66.84,जगन्नाथपुर में 60.99, मनोहरपुर में 60.03, चक्रधरपुर में 65.6, खरसावां में 62.22,तमाड़ में 68.11, तोरपा में 59.11, खूंटी में 63, मांडर में 65.34, सिसई में 68.6, सिमडेगा में 62.07 और कोलेबिरा-46 फीसदी वोटिंग हुई। 

गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 36 पर ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां मतदान को रद्द कर दिया। झड़प में थानेदार समेत कई पुलिस वाले भी घायल हो गये। वहीं चाईबासा के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जोजोहातू-अंजदबेडा गांव में माओवादियों ने मतदाताओं को ले जा रहे बस को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद जोजोहातू गांव के बूथ नंबर 84 और 85 पर लोग मतदान के लिए नहीं पहुंचे।वहीं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले नक्सल प्रभावित कुचाई प्रखंड के रोलाहातू पंचायत में पांच बूथों पर दोपहर एक बजे तक कोई वोटिंग नहीं हुई. एक बूथ में मात्र तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दूसरे चरण में कई दिग्गजों ने भी वोटिंग की। सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर के भालूवासा में बूथ नंबर 21 पर परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि सूबे की जनता मजबूर नहीं मजबूत सरकार के लिए वोट कर रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्नी के साथ खरसावां के खेलारी साईं स्थित बूथ-172 पर वोटिंग की। जमशेदपुर के बिष्टुपुर में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज सेंटर के बूथ संख्या- 155 पर जाकर मतदान किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर में अपने पैतृक गांव टोकलो के बूथ नंबर 74 पर मतदान किया।