गुरु के दरबार में मत्था टेक हाजीपुर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी : चिराग के लिए मांगेंगे वोट

गुरु के दरबार में मत्था टेक हाजीपुर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी : चिराग के लिए मांगेंगे वोट

PATNA: दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह पटना साहिब स्थित तख्त श्री हर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने ने गुरु के दरबार में मत्था टेका और देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की। यहां से पीएम हाजीपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे अपने हमुमान लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे।


दरअसल, रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी पटना पहुंचे थे। पटना में रविवार की देर शाम रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद सोमवार पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और गुरु के दरबार में शीष नमन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटि द्वारा उपहार स्वरूप पीएम मोदी को सरोपा सौंपा गया।


करीब आधे घंटे तक गुरुद्वारा में रूकने के बाद पीएम मोदी सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हाजीपुर के लिए रवाना हो गए। हाजीपुर में वह लोजपा रामविलास के चीफ और एनडीए के साझा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से चिराग के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी मुजफ्फरपुर जाएंगे।


मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार राजभूषण निषाद के लिए चुनावी रैली करेंगे। यहां एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांगने के बाद प्रधानमंत्री सारण जाएंगे, जहां वे पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। सारण की सीट से बीजेपी का सीधा मुकाबला आरजेडी से है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य महागठबंधन की तरफ से चुनाव मैदान में हैं। यहां के बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां मंगलवार को रोड शो करेंगे।