हत्या या आत्महत्या : रेलवे पुल से रस्सी से लटका मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

हत्या या आत्महत्या : रेलवे पुल से रस्सी से लटका मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

JAMUI : जमुई-झाझा रेलखंड अंतर्गत पोल संख्या- 390/30 और 390/1 के बीच कटौना स्थित आंजन नदी पर बने रेलवे लोहा पुल की रेलिंग से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। जमीन से करीब 30 फीट ऊपर रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 


यह घटना मलयपुर थानाक्षेत्र की है। जब ग्रामीण बुधवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ब्रिज के नीचे गये तब उन्होंने पुल से लटकते हुए शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मलयपुर थाने की पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


रेलवे पुल की रेलिंग के पास मृतक का एक झोला और चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के पाजामे से कुछ पैसे और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। मोबाइल स्विच ऑफ था। पुलिस ने मोबाइल को ऑन करके चकाई में रह रहे मृतक की बहन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शव की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान बरहट थानाक्षेत्र के बिसनपुर पाड़ो गांव के रहने वाले दिलीप पासवान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक बरहट थाना में तैनात महिला दफादार चंद्रावती देवी के देवर का पुत्र है।


मृतक के बेटे कृष ने बताया कि उसके पिता ने 10 दिन पूर्व ही बिसनपुर चौक पर चाय-नाश्ता की  दुकान खोली थी। जो कुछ दिनों से काफी मंदा चल रहा था। जिसके कारण कुछ दिनों से उसके पिता मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। मंगलवार को वो घर से साइकिल लेकर साढ़े तीन बजे दुकान से सामान लाने की बात कहकर घर से पाडों बाजार गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। 


आसपास उनकी खोजबीन करने पर जब कुछ पता नहीं चला तो घर वालों को लगा कि वह अपनी बहन के घर चले गए हैं। बुधवार की सुबह जब मोबाइल पर दोबारा कॉल लगाया गया तो मलयपुर पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि उनका शव रेलवे पुल की रेलिंग से लटका हुआ बरामद किया गया है। मृतक शादीशुदा था और वह एक पुत्र और एक पुत्री का पिता भी था। जानकारी मिलते ही घर के सभी सदस्य मलयपुर थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस घटना के बाद मृतक की बीवी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन मेंं जुटी है।