हाइवा ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की गई जान, रूह कंपा देने वाला मुजफ्फरपुर का वीडियो वायरल

हाइवा ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की गई जान, रूह कंपा देने वाला मुजफ्फरपुर का वीडियो वायरल

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। वही एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। 


दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसे  देखकर रूह कांप उठेगा। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे  जल्दबाजी के चक्कर में बाइक सवार की जान चली गई। रामदयालु NH-28 पर पहले से तेज रफ्तार में हाइवा ट्रक आ रही थी तभी इसी बीच बाइक सवार सामने से आ गया और ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास बाइक सवार करने लगा लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण हाइवा ट्रक की चपेट में वो आ गयाऔर मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। 


वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।   सदर थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हाइवा ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। मृतक की पहचान मनियारी गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। वह किसी निजी काम से मुजफ्फरपुर जा रहे थे तभी वो हादसे के शिकार हो गये।