नीतीश के विधायक की दबंगई, गाड़ी में टक्कर हुई तो ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर पीटा

नीतीश के विधायक की दबंगई, गाड़ी में टक्कर हुई तो ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर पीटा

PATNA:  जेडीयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल की दबंगई सामने आई है. विधायक ने अपने पटना आवास पर ट्रक ड्राइवर और उसके खलासी की बेरहमी से पिटाई की है. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. 

बेलदौर से विधायक हैं पन्ना लाल सिंह पटेल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात कोडरमा से एक ट्रक गिट्टी लेकर पटना आ रहा था. इस दौरान चिरैयाटांड पुल के पास विधायक की गाड़ी तेज गति से आ रही थी. जिससे ट्रक में टक्कर हो गई. विधायक के बॉडीगार्ड और उनके समर्थकों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को ट्रक के साथ विधायक के आवास लेकर पहुंचे. इस दौरान उनकी पिटाई की गई. पिटाई के बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इसकी सूचना कॉल कर ड्राइवर ने मालिक को दी. मालिक ने जिस जगह पर गिट्टी जा रहा था उस कारोबारी से बात कर पुलिस को सूचना दी. 


ड्राइवर और खलासी के बंधक बनाने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस विधायक के आवास पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराकर थाना लेकर आई है. ट्रक अभी भी विधायक के आवास पर है. जब मामला तूल पकड़ा तो विधायक सफाई देने लगे और कहा कि टक्कर के दौरान वह गाड़ी में नहीं थे. ट्रक मालिक ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान विधायक गाड़ी में अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे.