प्रशांत किशोर बड़का जाली बा, ऐकरा तुरंत पार्टी से निकाल देबे के चाही, PK पर बोले JDU विधायक श्याम बहादुर सिंह

प्रशांत किशोर बड़का जाली बा, ऐकरा तुरंत पार्टी से निकाल देबे के चाही, PK पर बोले JDU विधायक श्याम बहादुर सिंह

PATNA: प्रशांत किशोर पर अब जेडीयू के नेताओं के सब्र का बांध टूटने लगा है. चुनाव को लेकर आज नीतीश कुमार की खास बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक श्याम बहादुर सिंह ने प्रशांत किशोर पर सबसे तीखा हमला बोला. श्याम बहादुर बोले-प्रशांत किशोर जाली माल हैं, एक मिनट की देर किये बगैर उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिये. 

खांटी भोजपुरी में श्याम बहादुर का हमला

नीतीश कुमार ने आज चुनावी तैयारियों को लेकर जेडीयू की बैठक बुलायी है. श्याम बहादुर सिंह उसी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया ने उनसे प्रशांत किशोर पर सवाल पूछा. फिर विधायक श्याम बहादुर क्या बोले ये खुद पढ़ लीजिये.  “ प्रशांत किशोर जइसन जाली माल के कौनो भैलू नइखे. इ बड़का जाली बा, ऐकरा एक मिनट पार्टी में रखे के जरूरत नइखे. जौना बाल-बच्चा के माइ-बाप पैदा करे ला ओकरा माइ-बाप से लगाव होखे ला. लेकिन इ होस्पीटल से उठा के लाइल गेल बाड़न. प्रशांत किशोर पोस पुत बाड़न. पोस पुत के माइ-बाप से कौनो लगाव नइखे. ऐही से अब बर्दाश्त करे के जरूरत नइखे. एक मिनट में पार्टी से निकाल देबे के चाही. तत्क्षण, बिना देर किये.” 


टूट गया सब्र का बांध

जेडीयू नेताओं का बडा तबका शुरू से ही प्रशांत किशोर के खिलाफ था. लेकिन प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की पसंद थे. वे पार्टी में आये और नीतीश ने उन्हें नंबर टू बना दिया. पार्टी के नेताओं ने उन्हें बर्दाश्त किया. लेकिन CAA से लेकर दूसरे मुद्दों पर प्रशांत किशोर की ताबड़तोड़ बयानबाजी के बाद नेताओं के सब्र बांध टूट गया है. आर सी पी सिंह से लेकर ललन सिंह जैसे जेडीयू के प्रमुख नेता प्रशांत किशोर पर खुला हमला बोल रहे हैं. अब दूसरे नेताओं की भी जुबान खुल गयी है. वैसे मुख्यमंत्री की बैठक से पहले ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि PK जैसे नेताओं की अब पार्टी को जरूरत नहीं है.