JDU MLC कोरोना पॉजिटिव निकले, पत्नी भी संक्रमित पायी गयीं

JDU MLC कोरोना पॉजिटिव निकले, पत्नी भी संक्रमित पायी गयीं

PATNA : जेडीयू के नवनिर्वाचित विधान पार्षद गुलाम गौस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुलाम गौस के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। विधान परिषद की सदस्यता लेने वाले गुलाम गौस का कोरोना वायरस था विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष समेत उन सभी नौ विधान पार्षदों का सैंपल लिया गया था जिन्होंने शपथ ली थी.



2 दिन पहले गुलाम गौस का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। सोमवार को देर शाम उनकी रिपोर्ट आ गई जिसमें वह पत्नी के साथ साथ पॉजिटिव पाए गए.



हालांकि विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ मंच साझा करने के बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष का टेस्ट सैंपल लिया गया और उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले जिन लोगों का सैंपल लिया गया उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. साथी साथ उपमुख्यमंत्री के साथ काम करने वाले सभी स्टाफ भी निगेटिव है. बीजेपी एमएलसी संजय मयूख की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है लेकिन गुलाम गौस पॉजिटिव पाए गए हैं.