JDU ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का किया एलान, लोकसभा प्रभारियों के भी नाम घोषित, देखिये लिस्ट

JDU ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का किया एलान, लोकसभा प्रभारियों के भी नाम घोषित, देखिये लिस्ट

PATNA : जनता दल यूनाइटेड ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) के नए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने 18 जिलाध्यक्षों और 15 लोकसभा प्रभारियों के नामों का एलान कर दिया है. 


अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने 18 जिलाध्यक्षों के लिए जिन नामों का एलान किया है उनमें बांका में दिवाकर पंडित, मुंगेर  सत्यजीत प्रकाश, लखीसराय  शिवशंकर राम, शेखपुरा श्रवण कुमार निराला, नालंदा अरुण वर्मा, पटना  संजय चंद्रवंशी, बाढ़ भोला सिंह, भोजपुर हीरा गुप्ता, बक्सर कमल चौरसिया, कैमूर रामइकबाल उर्फ मुन्ना बिंद, रोहतास रामप्रसाद पाल, अरवल  संजय निषाद, जहानाबाद रंजन बिंद, औरंगाबाद विजय सिंह, गया बबन चंद्रवंशी, नवादा रामजन्म कानू, जमुई में शैलेश गुप्ता तथा भागलपुर में विनय कुमार शामिल हैं.  


वहीं लोकसभा प्रभारियों में मनोज निषाद को पटना साहिब, पाटलिपुत्रा  मनोज चंद्रवंशी, आरा अजीत कुमार,  बक्सर महेंद्र तुरहा, काराकाट अनिता मालाकार, सासाराम धर्मेंद्र चौहान, गया रामविलास शर्मा, नवादा नरेंद्र अदरखी, जहानाबाद डॉ. अजय पंडित, नालंदा सुनील पाल, जमुई बिदु कुमार कश्यप, बांका अरविंद कुमार बादल, भागलपुर गौतम कुमार शर्मा, मुंगेर ओम जय कुमार तथा खगडिय़ा में विजय शर्मा को प्रकोष्ठ ने लोकसभा प्रभारी बनाया है. 


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालते ही आरसीपी सिंह प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. नए जिलाध्यक्षों और लोकसभा प्रभारियों को संगठन की मजबूती के साथ ही सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई है.