लालू के समधी चंद्रिका राय की JDU की बैठक में नो एंट्री, गेट से वापस लौटकर घर गए

लालू के समधी चंद्रिका राय की JDU की बैठक में नो एंट्री, गेट से वापस लौटकर घर गए

PATNA:  लालू प्रसाद के समधि चंद्रिका राय जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन उनको गेट पर ही रोक दिया गया. उनको बताया गया है कि आप इस बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं. बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में आपका नाम नहीं है. 

घर लौटे चंद्रिका

चंद्रिका राय प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे. जहां से एंट्री हो रही थी. वहां पर कार्यालय के जो कर्मी तैनात थे. उन्होंने रोक दिया और कहा कि सर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है. आप चाहे तो दफ्तर के ऊपर कार्यालय में जाकर बैठ सकते हैं. यह बात सुनते ही चंद्रिका राय उल्टे पांव लौट गए. दरअसल इसके पहले भी कई नेताओं को जेडीयू के इस अहम बैठक में जाने से रोका गया था. हालांकि बैठक में वही लोग जाएंगे जिनका नाम लिस्ट में होगा.

विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में हुए थे शामिल

लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय विधानसभा चुनाव के पहले राजद का दामन छोड़ बड़े ही तामझाम के साथ नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हुए थे और 2020 का चुनाव भी परसा से लड़ा, लेकिन वह चुनाव हार गए. चंद्रिका राय आज जब पार्टी कार्यालय पहुंचे. लेकिन उनका राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वालों में नाम नहीं था.