झारखंड विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, CM रघुवर दास की किस्मत EVM में होगी कैद

झारखंड विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, CM रघुवर दास की किस्मत EVM में होगी कैद

JAMSHEDPUR: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.  

सभी 20 सीटों में से जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी को छोड़कर अन्य 18 सीटों पर शाम 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीट पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 

इसी चरण में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी किस्मत का फैसला होगा. सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनके ही मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे सरयू राय चुनौती दे रहे हैं. दूसरे चरण के चुनाव में 43,33,930 मतदाता वोटिंग करेंगे। इस चरण  में  260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं

इन सीटों पर हो रहे हैं मतदान-

1. बहरागोड़ा, 2.मनोहरपुर 3.चक्रधरपुर 4.तमाड़, 5.मांडर, 6.तोरपा, 7.कोलेबिरा, 8.सिसई, 9.सिमडेगा, 10.जगन्नाथपुर,11.घाटशिला, 12.पोटका, 13.जुगसलाई, 14.जमशेदपुर पूर्वी, 15.जमशेदपुर पश्चिमी 16.सरायकेला 17.खरसावां 18.चाईबासा 19.मझगांव 20. खूंटी