झारखंड चुनाव: AJSU ने 8 उम्मीदवारों के नामों की सूची की जारी

झारखंड चुनाव: AJSU ने 8 उम्मीदवारों के नामों की सूची की जारी

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज आजसू ने अपने 8 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. यह आजसू की तीसरी सूची है. जो पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के आदेश पर जारी किया गया हैं. पार्टी ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है. 

ये हैं 8 उम्मीदवार

आजसू ने कांके से रामजीत गंझू, पाकुड से अकील अख्तर, कोडरमा से शालिनी गुप्ता, जगरनाथपुर से मंगल सिंह सोरेन, मनोहरपुर से बिरसा मुंडा, सरायकेला से अनंत राम टुडू, खरसांवा से संजय जरीका, तमाड़ और तमाड़ से राम दुर्लभ सिंह मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. 

अपने दम पर चुनाव लड़ रही है आजसू

झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया. आजसू 19 सीटें मांग रही थी, लेकिन बीजेपी 9 से अधिक देने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद आजसू ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया. इससे पहले आजसू ने पहली सूची में 12 और दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. आजसू ने अब तक 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.