झारखंड चुनाव: JDU ने की चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष इस जगह से लड़ेंगे चुनाव

झारखंड चुनाव: JDU ने की चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष इस जगह से लड़ेंगे चुनाव

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज जदयू ने चौथे और पांचवें चरण के चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं.

चौथे चरण के ये हैं उम्मीदवार

जदयू ने चौथे चरण के लिए देवघर से गोविंद दास, गिरिडीह से चरकू होब्रम, धनबाद से विपिन कुमार सिंह और टुंडी से केके तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं.

ये हैं पांचवें चरण के उम्मीदवार

जदयू ने पांचवें  चरण के लिए बोरियो से लूकस हांसदा, लिट्टीपाड़ा से प्रोफेसर ईश्वर मरांडी, महेशपुर से जंतु सोरेन, शिकारी पाड़ा से जदयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू, नाला से संतोष कुमार सील, दुमका से मार्शल ऋषि राज टुडू, जामा से जीत कुमार सोरेन और गोड्डा से रविंद्र महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि जदयू अब तक 36 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर चुकी है. जेवीएम से गठबंधन नहीं होने के बाद जदयू झारखंड में अकेले चुनाव लड़ रही है.