झारखंड चुनाव: JMM ने की 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, BJP विधायक को भी दिया टिकट

झारखंड चुनाव: JMM ने की 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, BJP विधायक को भी दिया टिकट

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड विकास मोर्चा (जेएमएम) ने आज अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में सिंदरी के भाजपा विधायक फूलचंद मंडल को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. मंडल टिकट नहीं मिलने पर भाजपा को छोड़ जेएमएम में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए थे.

इनको मिला यहां से टिकट

जेएमएम ने डुमरी से जगरनाथ महतो, टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो, धनवार से नीमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, सिंदरी से फूलचंद मंडल और मांडू से राम प्रकाश भाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. 

43 सीटों पर जेएमएम लड़ रही चुनाव

झारखंड में महागठबंधन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. सीटों के बंटवारे में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें बंटवारे में मिली है. बता दें कि झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होने वाला है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को 13 सीटों पर होने वाला है.