झारखंड चुनाव: तेजस्वी ने कहा- अहंकारी रघुवर सरकार का जाना तय

झारखंड चुनाव: तेजस्वी ने कहा- अहंकारी रघुवर सरकार का जाना तय

DHANBAD: झारखंड विधानसभा चुनाव लेकर धनबाद के निरसा में तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने रघुवर सरकार के खिलाफ हमला बोला. कहा कि अहंकारी रघुवर सरकार का इस बार जाना तय है.  झारखंड में विकास के नाम पर लूट मची हुई है. चारों तरफ भष्टाचार का बोलबाला है. झारखंड के लोग इस सरकार से परेशान हैं. इस लिए बदलाव जरूरी है.

तेजस्वी ने महागठबंधन के प्रत्याशी अशोक मंडल और देवघर और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर एवं देवीपुर प्रखंड में सुरेश पासवान और हाजी हुसैन अंसारी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. कई सभाओं में राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव और भोला यादव भी साथ में थे.

सात सीटों पर राजद झारखंड में लड़ रही चुनाव

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. सीटों के बंटवारे में राजद को सात सीटें मिली है जबकि कांग्रेस को 31 और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 43 सीटें मिली है. तेजस्वी राजद उम्मीदवारों के साथ-साथ महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए भी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. जो गलती बिहार विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार न करके तेजस्वी ने की थी वह अब झारखंड में नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि कम सीटें मिलने के बाद भी तेजस्वी महागठबंधन के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार झारखंड में कर रहे हैं.