जीत के बाद डिप्टी CM की कुर्सी पर कांग्रेस ने ठोका दावा, सुबोधकांत सहाय ने की दावेदारी

जीत के बाद डिप्टी CM की कुर्सी पर कांग्रेस ने ठोका दावा, सुबोधकांत सहाय ने की दावेदारी

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक कांग्रेस 6 सीटों पर चुनाव जीत चुकी हैं. इसके अलावे 9 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. इस बीच कांग्रेस ने झारखंड में डिप्टी सीएम का पद मांगने लगी हैं. भले ही अभी यहां पर हेमंत सोरेन सीएम नहीं बने हो, लेकिन कांग्रेस ने अपने पेंच लगाना शुरू कर दिया हैं.

कांग्रेस के सीनियर नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पॉलिसी के अनुसार तो कांग्रेस को झारखंड में डिप्टी सीएम का पद जरूर मिलना चाहिए. क्या आप डिप्टी सीएम के दावेदार हैं इस पर सहाय ने कहा कि यह तो सोनिया गांधी ही तय करेंगी. 

31 सीटों पर कांग्रेस लड़ी थी चुनाव

झारखंड चुनाव में कांग्रेस ने जेएमएम के साथ गठबंधन बनाकर विधानसभा का चुनाव लड़ी थी. चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को सीएम कैंडिडेट मान लिया था. जब गठबंधन हुआ तो कांग्रेस को  31 सीटें, जेएमएम को 43 और राजद के खातें में 7 सीटें आई. उम्मीदवारों के जीत के लिए राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक ने चुनाव प्रचार किया.