झारखंड : दिल्ली पुलिस के बर्बरतापूर्ण रवैये के विरोध में RIIMS के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य का बहिष्कार, इलाज के लिए भटकते रहें मरीज

झारखंड : दिल्ली पुलिस के बर्बरतापूर्ण रवैये के विरोध में RIIMS के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य का बहिष्कार, इलाज के लिए भटकते रहें मरीज

JHARKHAND : नीट पीजी की काउंसिलिंग में हो रही देरी हो लेकर प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरतापूर्ण व्यवहार के विरोध में आज रांची स्थित रीम्स के जूनियर डॉक्टर कार्य का बहिष्कार कर दिए. मिली जानकारी के मुताबिक रिम्स के 15 से ज्यादा ओपीडी से लगभग 250 डॉक्टर अनुपस्थित रहें. इसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ा है. रिम्स का ओपीडी काउंटर आज लगभग दिनभर बंद रहा. 


बताया जा रहा है कि मरीजों ने इमर्जेंसी में पर्चियां कटवा कर अपना इलाज करवाया. हड़ताल के कारण राज्य के गढ़वा, गिरिडीह, बोकारो, रांची व अन्य जिलों से इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे इलाज के लिए एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटकते नजर आ रहे थें. कई मरीज निराश होकर वापस लौट गए. मिली जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल सिर्फ ओपीडी में था. 


आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टर ओपीडी को बंद करने की कोशिश किए लेकिन प्रबंधन के दबाव में सीनियर डॉक्टर ने अकेले ओपीडी को सँभालने की कोशिश की लेकिन इसमें ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) के अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस का रवैया बर्बरतापूर्ण था. नीट पीजी की काउंसिलिंग के मामले में सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. इसी के विरोध में एक दिन का हड़ताल रखा गया था.