कल से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, पारित होंगे कई विधेयक

कल से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, पारित होंगे कई विधेयक

PATNA: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल यानि 22 नवंबर से शुरू होगा. 5 दिन चलने वाले इस सत्र में कई विधेयक पास होंगे. इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी. शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो जायेगी. सोमवार और मंगलवार को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य होंगे.


वहीं बुधवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद- विवाद और मतदान के साथ उससे संबंधी विनियोग विधेयक पारित होगा. गुरुवार को गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य लिये जायेंगे. 

 

सत्र के शुरू होने से पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान होने वाले विधायी कार्यों और संवाद से बिहार की जनता का हित पूरा होता है. सदन में किसी विषय पर हुए गंभीर विमर्श का लाभ राज्य की जनता को मिलता है. इससे लोकतंत्र को भी मजबूती मिलती है. वहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने सभी दलों से शीतकालीन सत्र के दौरान सहयोग की अपील की. सत्र के संचालन के लिए कार्यकारी सभापति के कक्ष में सर्वदलीय बैठक हुई.